Aarogya Mobile Setu App ki Jaankari Hindi me
आरोग्य मोबाइल सेतु एप की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में
आरोग्य सेतु एप कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आप सभी लोगो के लिए एक कवच का काम करती है!
Read also:- 10 natural ways to Increase Immunity Power
यह ऍप सभी लोगो के लिए बिल्कुल मुफ्त है!
कैसे करें आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड
आप इस ऍप को निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है
डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
कोरोना वायरस (COVID-19) PANDEMIC
आज पूरा विश्व कोवीड-19 (कोरोना वायरस) महामारी से जूझ रहा है और भारत भी इस बीमारी से अछूता नहीं है
यह महामारी चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी और फिर धीरे-धीरे इस बीमारी से पूरा विश्व ग्रसित हो गया!
कोरोना वायरस से आज पुरे विश्व में 3 लाख से ज्यादा लोगो ने अपनी जान गँवा दी है साथ ही कई लाख लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके है और कई लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं!
भारत सरकार द्वारा कोवीड-19 (कोरोना वायरस) महामारी से जूझने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है और इस चरण में भारत सरकार ने रियल टाइम बेसिस पर सभी भारतीयों तक कोरोना वायरस से जुडी हुई जानकारी पहुंचाने के लिए एक ऍप का सहारा लिया है!
इस ऍप का नाम है आरोग्य सेतु ऍप (Aarogya Mobile Setu App)
इसे भी पढ़ें:- 7 Important points of coronavirus
इस ऍप को आप सभी गूगल प्ले स्टोर से एप्पल ऍप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है
भारत सरकार की किस मिनिस्ट्री द्वारा आरोग्य मोबाइल सेतु ऍप लांच की गई है
आरोग्य सेतु ऍप को मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeiTY) के बैनर तले लांच किया गया है
यह ऍप कोवीड-19 महामारी से लड़ने में भारत सरकार का एक बहुत बड़ा कदम साबित हो सकती है यदि इसको पूरी तरह से लागू किया जाए! इस दिशा में भारत सरकार द्वारा लगातार कदम भी उठाये जा रहे है जैसे की
1) सभी सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लोयी को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऍप डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है!
2) जो भी प्रवासी लोग सरकार द्वारा विभिन्न बसों और स्पेशल श्रमिक ट्रेनों द्वारा अपने-अपने घर भेजे जा रहे है उनको अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऍप डाउनलोड करना अनिवार्य है!
3) जो प्राइवेट कंपनिया अपना काम फिर से शुरू कर रही है उस कंपनी के एम्प्लोयी को भी आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना जरुरी होगा!
4) जो लोग E-Pass ले कर यात्रा कर रहें है उन्हें भी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इनस्टॉल करना जरुरी है!
कोरोना कवच (Aarogya Setu app)
सरकार द्वारा पहले आरोग्य सेतु ऍप को कोरोना कवच नाम से लांच किया गया था जिसे बाद में और भी अपग्रेड करके आरोग्य सेतु ऍप के नाम से लांच किया गया है!
क्यों जरुरी है आरोग्य सेतु मोबाइल ऍप
आरोग्य सेतु ऍप भारत सरकार द्वारा कोवीड-19 महामारी से लड़ने में उठाये गए कदमो को और भी मजबूत करने का काम करती है!
कैसे काम करती है आरोग्य सेतु ऍप (Aarogya Setu Mobile app)
Self Assessment Test

इस ऍप में सेल्फ असेसमेंट फीचर के माध्यम से आप से कुछ प्रश्न किये जाते हैं जिनका आप सही से जवाब देते हैं तो ऍप के द्वारा आपके कोरोना से जोखिम के स्तर को बताया जाता है
Covid Patient

यह ऍप आपके 500 मीटर से ले कर 10 किलोमीटर के दायरे में कोवीड पेशेंट लोगो की संख्या की जानकारी देती है!
ऍप की सहायता से आप लोग पता लगा सकते है की देश में या फिर भारत के किसी राज्य में कितने कोरोना पॉजिटिव केस आये है ताकि आप लोगो पहले ही सतर्क हो जाए और हो सके तो उन इलाको में जाने से बचे
ऍप को चलने के लिए क्या है जरुरी
आपको लोकेशन की जानकारी साझा करनी होगी
आपके फ़ोन में ब्लूटूथ चालू रखना होगा ताकि आप के आस पास मौजूद लोगो में यदि किसी को कोरोना है तो आप को पता लग जायेगा
इस ऍप के लिए आपको अपने फ़ोन में इंटरनेट चालू रखना होगा
कितने लोग कर चुके है डाउनलोड
आरोग्य सेतु ऍप को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है
आरोग्य सेतु ऍप की भाषा
आरोग्य सेतु ऍप 12 भाषाओ में उपलब्ध है ये भाषाएं है
- इंग्लिश
- हिंदी
- गुजरती
- तमिल
- ओड़िया
- कन्नड़
- तेलगु
- मराठी
- पंजाबी
- असमी
- बांग्ला
- मलयालम
Aarogya Mobile Setu App ki Jaankari Hindi me
इसे जरूर पढ़ें :- कोरोना वायरस से पहले कौन कौन सी बीमारी हो चुकी हैं महामारी (PANDEMIC) घोषित
You may also like :- बुखार (Fever) हो जाने पर कौन-कौन से घरेलु उपाय है कारगर
kya agar ham kisi covid patient ke pass jaate hai to hame koi warning milegi is app ke jariye?
No this security feature is not in this application till now but it can be added in coming days by government of India as it is completely own by GOI
kya ye app secured hai? hamara data to safe rhega
आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भारत सरकार द्वारा लांच की गई है और इस एप्लीकेशन की सारी कंडीशन इस application में दी गई है जिसके अनुसार भारत सरकार के अलावा आप का डाटा किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जायेगा !
kya ye app phone ki battery to nhi khatm kar degi?
No this application use a few percentage of your phone battery
does this app share our data with any other party
आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भारत सरकार द्वारा लांच की गई है और इस एप्लीकेशन ke use ki सारी कंडीशन इस application में दी गई है जिसके अनुसार भारत सरकार के अलावा आप का डाटा किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जायेगा !
no