7 Important points of coronavirus (कोरोना वायरस से जुडी सात मुख्य बातें)

7 Important points of coronavirus
Novel कोरोना वायरस 2019 क्या है
Novel कोरोना वायरस का नाम SARS-CoV-2 है! ये वायरस कोरोना वायरस के परिवार से सम्बंधित है और इस वायरस से इन्फेक्टेड हो जाने पर मनुष्य को सुखी खांसी, जुखाम, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है!
“Novel Corona Virus” मे “Novel” शब्द का क्या है मतलब
इसका नाम novel इसलिए रखा गया है क्योंकि यह एक नया वायरस है!
कहाँ से शुरू हुआ Novel Coronavirus 2019
नावेल कोरोना वायरस के मामले चीन मे वर्ष 2019 के अंत मे आने शुरू हुए!
कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले चीन के वुहान शहर से पता लगा था!
चीन के वुहान शहर मे जानवरो का मांस बेचने का एक बहुत ही बड़ा बाजार है! इस बाजार मे सांप, मछली, मेंढक, कछुआ, कुत्ता, सूअर आदि जानवरो को उनके मांस के लिए बेचा जाता है!
चीन के वुहान शहर के इस बाजार मे कई बार जानवरो को वहीं काट कर उनका कोई अंग निकाल कर बेच दिया जाता है और बाकी शरीर कुछ समय के लिए वहीं पड़ा रहता है! जो की संक्रमण का कारण बनता है
कोरोना वायरस के 5 मुख्य लक्षण
- तेज बुखार और सुखी खांसी होना:- अगर आपके शरीर का तापमान 100 डिग्री फॉरेनहाइट या फिर 37.7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है और आपको सुखी खांसी भी है तो आपको जरूर अपनी जांच करवा लेनी चाहिए!
- सांस लेने मे समस्या होना:- कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण के 4 से 5 दिनों बाद सांस लेने मे समस्या हो सकती है! यह समस्या संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ो मे कफ जम जाने के कारण होती है!
- कफ और सुखी खांसी होना:- कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को कफ और सुखी खांसी जैसी तकलीफ हो सकती है
- डायरिया या फिर उल्टी होना:- कोरोना से जुड़े कुछ मामलो मे डायरिया और उल्टी जैसे लक्षण भी देखे गए हैं!
- फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण होना:- WHO के अनुसार कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति मे खांसी, बुखार फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी देखने को मिले हैं!

क्या हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस?
अभी तक कोरोना वायरस का हवा के जरिये फैलने को कोई मामला सामने नहीं आया है! कोरोना वायरस किसी एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति तक खांसने या फिर छींकने के दौरान मुँह से निकले छोटे छोटे वाटर ड्रॉपलेट के जरिये ही फैलने के मामले सामने आये हैं!
ICMR के अनुसार कोरोना वायरस हवा से नहीं फैलता!
जो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित लोगो का इलाज़ कर रहे हैं उनको मास्क जरूर पहना चाहिए!
कोरोना वायरस से बचाव के 5 अहम तरीके

- जहाँ तक हो सके अपने घर पर ही रहें! बहुत जरुरी होने पर ही घर से बहार जाएँ!
- Social Distancing का पालन करें अर्थात दूसरे व्यक्ति से दुरी बना कर रखें ! किसी भी व्यक्ति के ज्यादा पास न जाएँ!
- समय-समय पर हाथ धोते रहे!
- खांसते और छींकतें समय अपने मुँह को किसी कपडे या मुड़ी हुई कोहनी से जरूर ढकें!
- अगर आप बीमार हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें!
Central Helpline Number for corona-virus: – +91-11-23978046, 1075

कैसे करें PM CARE FUND में डोनेट(Donate) कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए
For donation through online SBI click here
For donation detail click here

आप भीम यूपीआई के जरिये भी PM CARE Fund में Donate कर सकते हैं

WHO news on coronavirus click here
For detail of Cases of coronavirus in india click here
You may also like कोरोना वायरस से पहले कौन कौन सी बीमारी हो चुकी हैं महामारी (PANDEMIC) घोषित